March 29, 2024 9:26 PM

Search
Close this search box.

जी 20 समिट में खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी, धामी बोले –पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है

देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. यही नहीं, रविवार को कई नंबरों पर गुरपतवंत पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में धमकी वाले काल आए हैं. जिसमें न सिर्फ रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताया गया, बल्कि खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कही गई. वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने कहा कि इस मामले को प्रशासन देख रहा है और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक की सारी तैयारियां बहुत अच्छी हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नही बल्कि तीन बैठकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है. हालांकि, रामनगर में राउंड टेबल पहली बैठक होने जा रही है. जिससे उत्तराखंड राज्य की छवि देश दुनिया में जाएगी. आपको बता दें कि खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है.

Related Posts