नजीबाबाद: गांव की नालियां गांव वालों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है गांव वालों ने तहसील दिवस में ज्ञापन में ज़िक्र किया है कि गांव में टूटी नालियां और उनमें जमा हुआ गंदा पानी गंदगी फैला रहा है जिससे बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है ।
आपको बता दें कि नजीबाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम भागूवाला में मुजाहीदा पट्टी में रहने वाले ग्रामवासी नालियों को लेकर परेशान हैं। ग्रामवासियों के मुताबिक अपने घर के बाहर की नालियों में बरसात का पानी व कूड़ा सड़क पर आने के कारण परेशान हो चुके हैं। जिस कारण गंदगी व बीमारियां फैलने का खतरा गांव के लोगो को काफी परेशान कर रहा है। इस गंदगी की बदौलत गांव में काफी लोग बीमार भी ही चुके हैं। गांव वालों का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है टूटी नालियों और उनमें जमा गंदगी में मच्छर व अन्य कीड़े मकोड़े पैदा हो रहे है जिससे गांव में डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने की सम्भावना निरंतर बनी हुई है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान शाईस्ता को कई बार इस सन्दर्भ में सूचित किया लेकिन इस पर प्रधान द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी लापरवाही से भविष्य में गांव में भयानक बीमारीयां हो सकती है। जिसके सम्पर्क में छोटे बच्चे व बुर्जग जा सकते है।
तहसील दिवस मे की शिकायत
थक हारकर ग्राम भागूवाला में मुजाहीदा पट्टी में रहने पीड़ित गांववालों ने अब अपनी फरियाद तहसील दिवस के माध्यम से अधिकारियों से की है । गांव वालों ने अपने द्वारा लिखे शिकायती पत्र में अधिकारियों से निवेदन किया है कि ग्रामवासियों की पानी के निकासी की समस्या को मध्यनजर रखते हुए इस पर तुरन्त कार्यवाही कराने की कृपा करें। जिससे ग्रामवासियों को भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।तहसील दिवस में गांव वालों को प्रशासन की तरफ से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करके परेशानी दूर करने के निर्देश दिये गए हैं।