November 22, 2024 12:58 AM

Search
Close this search box.

ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के ! 500 की लॉटरी में निकला 2.5 करोड़ का इनाम, रातों-रात अमीर बना टेलर

अमरोहा: कहते हैं कि भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के अमरोहा के चांदपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक दंपति के साथ हुआ है. दरअसल दिल्ली में गारमेंट्स शॉप पर कटिंग का काम करने वाले एक टेलर ने एक लॉटरी टिकट खरीदा था. लॉटरी टिकट खरीदते समय युवक को अंदाजा भी नहीं होगा कि जल्द ही वो करोड़पति होने वाला है. टेलर का का ढ़ाई करोड़ का लॉटरी इनाम निकला है. एक लॉटरी ने पति-पत्नी सहित पूरे परिवार की किस्मत बदल दी है. गांव रसूलपुर में रहने वाली प्रीति सैनी की शादी 19 साल पहले बृजपाल सैनी से हुई थी. बृजपाल पिछले 30 सालों से दिल्ली के गांधी नगर में एक गारमेंट्स शॉप पर कटिंग टेलर का काम कर रहा है. पत्नी और बच्चे भी उसी के ही साथ रहते हैं. प्रीति ने बताया कि उनके पति ने लुधियाना शहर के गांधी भाई घंटाघर स्थित लॉटरी स्टॉल से 500 की एक लॉटरी की टिकट खरीदी थी. खरीदने के कुछ दिन बाद उनके पास लॉटरी कंपनी से फोन आया कि उनकी ढाई करोड़ की लॉटरी लग गई है.

पलभर में बदली किस्मत

ढाई करोड़ की लॉटरी की बात सुनकर प्रीति और बृजपाल दोनों को ही यकीन नहीं आया, लेकिन लॉटरी कंपनी से बातचीत करने पर उन्हे यकीन हुआ कि उनकी सच में किस्मत बदल गई है. जिसके बाद दोनों सोमवार को दोनों लुधियाना लॉटरी कंपनी के ऑफिस पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की. कंपनी की तरफ से भरोसा जताया गया है कि जल्द ही टैक्ट कटने के बाद जो राशि बचेगी वो उनके खाते में आ जाएगी. वहीं मंगलवार को दंपति जब गजरौला अपनी सुसराल पहुंचे तो वहीं उनका जोरदार स्वागत हुआ. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

यकीन नहीं था कभी ढ़ाई करोड़ का ईनाम मिलेगा

बृजलाल का कहना है कि वह पहले लुधियाना से टिकट मंगवाता था लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने दुकान पर आकर खुद टिकट चुनी थी. बृजलाल ने बताया ड्रा के बाद जब कंपनी ने मुझे फोन किया और बताया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैंने ढ़ाई करोड़ का ईनाम जीत लिया है. उसने सोचा था कि एक छोटा सा इनाम मिल जाएगा, लेकिन जब पता चला कि ढ़ाई करोड़ का ईनाम जीत लिया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Related Posts