August 30, 2025 10:59 PM

आपको गंजा होने से बचा लेगा एलोवेरा ! बाल झड़ने और टूटने हो जाएंगे बंद, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?

न्यूज़ डेस्क:  एलोवेरा जेल गुणों की खान है, त्वचा की देखभाल से लेकर बालों की देखभाल तक, इसका कोई मुकाबला नहीं है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं या डैमेज हो गए हैं तो आप इन खास तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर अपने बालों की बेहतरीन देखभाल कर सकते हैं। दरअसल औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है।

एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा को बालों में लगाकर आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। एलोवेरा का एक ताजा पत्ता तोड़कर उसे आधा काट लें। अब पत्ते के अंदरूनी हिस्से को बालों पर रगड़ें। वहीं आप चाहें तो एलोवेरा के सफेद गूदे को अलग से निकालकर बालों में लगा सकते हैं।

मुसब्बर वेरा मुखौटा

एलोवेरा से बना प्राकृतिक हेयर मास्क क्षतिग्रस्त बालों की देखभाल करता है और उन्हें लंबा बनाता है। इसलिए एलोवेरा जेल में शहद, अंडे का सफेद भाग, मेथी दाना और जोजोबा ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं। अब 1 घंटे बाद बालों में शैंपू कर लें, इससे आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी।

मुसब्बर वेरा टोनर

एलोवेरा से आप बालों के लिए नेचुरल टोनर भी बना सकते हैं। आधा कप एलोवेरा जेल में आधा चम्मच अदरक का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और बालों में लगाने के 20 मिनट बाद बालों को धो लें।

एलोवेरा और आंवला का मिश्रण

बालों की देखभाल में एलोवेरा और आंवला का इस्तेमाल कर आप भी बालों को लंबा और घना बना सकते हैं। इसके लिए आंवले के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर बालों में लगाएं और 15-20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

Related Posts