January 23, 2026 12:42 AM

बड़ी बहन की शादी के लिए रखे थे जेवरात और नगदी, छोटी लेकर हुई फरार, घरवालों ने दर्ज कराई FIR

रुद्रपुर : बहन के विवाह के लिए रखे गहने और नगदी लेकर किशोरी फरार हो गई। यह देख घर वालों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन पाली डाम, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को खेड़ा निवासी पंकज पुत्र बच्ची लाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है।

पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू का हाथ !

पुत्री संग कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू निवासीगण खेड़ा रुद्रपुर का हाथ है। आरोप है कि बड़ी पुत्री की शादी है। इसके लिए चांदी की पायल, सोने के कुंडल, सोने की अंगुठी, सोने का मांग टीका व नगद 50 हजार रुपये घर में रखे थे। पंकज के बहकावे में आकर आभूषण व रुपये अपने साथ ले गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज, अजीम व मन्नू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि खोजबीन चल रही है।

Related Posts