January 23, 2026 1:58 AM

CM धामी का दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरा, आजीविका महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे. सीएम धामी दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बिमोला आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचे. जहां से वह कार के काफिले के साथ हवालबाग आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival ) कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम धामी तय कार्यक्रम से करीब 1 घंटे देरी से अल्मोड़ा पहुंचे.

सीएम धामी ने हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने 39804.96 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम आज शाम मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 20 नवंबर को राजकीय जिला पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा आजीविका महोत्सव से प्रदेश में स्टार्टअप के क्षेत्र में स्वरोजगार कर रहे या फिर समूह के माध्यम से काम कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. ऐसे महोत्सव आयोजित करने से इन लोगों को एक मंच मिलता है. इनके उत्पादों का प्रचार प्रसार होता है. यह पीएम के लोकल से फोकल के नारे को भी सार्थक करता है.

Related Posts