September 3, 2025 3:53 AM

वसीम क़ुरैशी की फ़िल्म “वीर दोड़ले सात” का अनाउंसमेंट, अभिनेता अक्षय कुमार, सलमान खान और महाराष्ट्र के सीएम सहित कई हस्तियाँ रही प्रोग्राम मे मौजूद…

रिपोर्ट :: संजय कुमार अग्रवाल (प्रभारी उत्तरप्रदेश) निर्भीक खबर 

मुंबई/ नजीबाबाद: फ़िल्म निर्माता वसीम क़ुरैशी की आनी वाली फिल्म “शिवाजी वीर दोड़ले सात” के मूहर्त पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे, अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, मास्टर गणेश आचार्य ने कार्यक्रम में पहुँच कर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। बुधवार की रात मुंबई के होटल ताज लैंड्स में आयोजित कार्यक्रम में फ़िल्म  निर्माता वसीम क़ुरैशी की आनी वाली फिल्म “वीर दोड़ले सात” के मूहर्त बड़े ही धूमधाम से किया गया। आपको बता दे कि नजीबाबाद निवासी फ़िल्म निर्माता व भाजपा कार्यकर्ता वसीम क़ुरैशी के क़ुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ये फ़िल्म बन रही है। क़ुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म में प्रोड्यूसर वसीम क़ुरैशी व नामचीन डायरेक्टर महेश मांजरेकर इस फिल्म बना रहे है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी के रोल में नजर आयेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे और यह फ़िल्म चार भाषा हिंदी, मराठी, तेलगु, तमिल आदि भाषाओं में बन रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे, फ़िल्म अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, मास्टर गणेश आचार्य की मौजूदगी में वसीम क़ुरैशी व महेश मांजरेकर की इस मेगा फिल्म की अनाउंसमेंट की गई। फिल्म “वीर दोड़ले सात” के लॉन्च पर एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के अलावा एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान, मास्टर गणेश आचार्य, अय्यूब क़ुरैशी, करन रमानी आदि स्टार ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। फिल्म के लॉन्च के साथ-साथ अक्षय कुमार का वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फ़िल्म  निर्माता वसीम क़ुरैशी ने कहा कि क़ुरैशी प्रोडक्शन का विज़न है कि देश की मिट्टी व सांस्कृतिक से आज की पीढ़ी को जोड़ना। मेरी पहली फ़िल्म देहाती डिस्को में हमने देश की कला को परदे पर दिखाया था। अब” वीर दौड़ाले सात”  भारत की शान छत्रपति शिवाजी महाराज व उनके साथ शुरवीरों की कहानी आपके सामने पेश करने जा रहा रहे है। जब महेश जी ने मुझे ये कहानी सुनाई तो मैं खुद को रोक नही पाया। क्योंकि हम बचपन से ही हम शिवाजी महाराज की वीरता की कहानियों सुनते हुए आरहे है। अब मैं अपने आप को खुश नसीब समझता हूं कि उन कहानियों को मैं आज की पीढ़ि के सामने पेश करने जा रहा हु।  नजीबाबाद से कार्यक्रम में पहुँचे नफीस क़ुरैशी एडवोकेट, हाजी यूनुस क़ुरैशी, इरफान क़ुरैशी, डॉ० नोमान क़ुरैशी, वकील क़ुरैशी, महेन्द्र तिवारी, आज़ान क़ुरैशी,  फरमान क़ुरैशी, मुहाफ़िज़ क़ुरैशी, आदि लोगो ने कार्यक्रम में पहुँच कर शिरकत की।

Related Posts