August 31, 2025 12:58 AM

यूपी रोडवेज में बस कंडक्टरों की निकली भर्ती, 3000 उम्मीदवारों की जरूरत, जानिये कब शुरू होगी भर्ती

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 3000 संविदा पर बस कंडक्टर की भर्ती निकाली है. इसके लिए क्षेत्रीय अफसरों को मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि भर्ती पूरी प्रक्रिया और नौकरी पाने वालों को कितनी सैलरी मिलेगी.

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से सफर को और सुगम बनाने के मकसद से बसों की संख्या समय—समय पर बढ़ाई जाती है. ऐसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी आवश्यकता होती है. फिलहाल परिवहन निगम ने 3000 संविदा पर बस कंडक्टर की भर्ती की योजना बनाई है. इसके लिए प्रदेश भर के क्षेत्रीय अफसरों को निगम की ओर से मंजूरी दे दी गई है. भर्ती प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए होगी. महीने में कम से कम 5000 किलोमीटर बस संचालन करने वाले संविदा कंडक्टर को 1 रुपये 59 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से हर महीने भुगतान किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए. साथ ही 3सी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. महीने मैं 22 दिन ड्यूटी करके न्यूनतम 5000 किलोमीटर के संचालन पर ₹7959 वेतन के साथ 13 फ़ीसदी अंशदान इपीएफ भी संविदा कर्मी कंडक्टरों को को दिया जाएगा. परिवहन निगम के एमडी एनके सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में 3000 संविदा बस परिचालकों की भर्ती के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है. सभी क्षेत्रीय अफसरों को इसके लिए मंजूरी दे दी गई है. जल्दी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Related Posts