देहरादून – आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौप दी है, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश में संगठन समेत सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया था। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा। लेकिन आप एक भी सीट नहीं जीत पाई। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उधर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने आप प्रदेश प्रभारी के इस फैसले का स्वागत करते हुए दीपक बाली बाली को शुभकामनायें दी हैं । भट्ट ने कहा है की दीपक बाली प्रदेश मे आम आदमी पार्टी को नई पहचान दिलायाएंगे और पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। भात ने दीपक कहा की आम आदमी पार्टी ने दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है दीपक बाली जनता से जुड़े हुए नेता हैं जो जनता के सुख – दुख को भली-भाँति समझते हैं और उसे दूर करने का प्रयास करते हैं। भट्ट ने कहा की दीपक बाली की अगुवाई मे आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाएगी। वहीं चंद्रशेखर भट्ट ने आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली को शुभकामनायें प्रेषित की।







