January 24, 2026 12:08 AM

तीनों बच्चे, पिता से करते थे बेइंतेहा प्यार, बच्चों की मां और नानी को गुज़रता था ना-गंवार, तीनों को दे दिया जहर, जानिए क्यों ?

गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र राहुल विहार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व सास पर तीन बच्चों को जहर देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पत्नी व सास के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 20 मार्च की है और तब से तीनों बच्चे अस्पताल में उपचाररत थे। डाक्टर ने भी बच्चों को जहर देने की पुष्टि की है। गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी अनिल कुमार ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में वाहन चालक हैं। उनकी शादी वर्ष 2008 में राहुल विहार निवासी सुमन से हुई थी। सुमन अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।

इसके चलते सास-ससुर का ध्यान रखने के मकसद से वह शादी के बाद से ससुराल में रह रहे थे। अनिल कुमार का कहना है कि उनके छह बच्चे हैं। जिनमें आरव (04), अंशिका (06), मनी (08), कोमल (09), लक्ष्मी (11) और करन (13) है। आरव, अंशिका और मनी उनसे ज्यादा लगाव रखते हैं। 20 मार्च को जब वह घर पहुंचे तो आरव, अंशिका और मनी बेहोश थे, जबकि उनकी पत्नी सुमन व सास प्रकाशी घर पर मौजूद थीं। उन्होंने तीनों बच्चों को आनन-फानन प्रताप विहार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उन्हें 20 घंटे आईसीयू में रखा गया।

डॉक्टरों ने बताया था कि बच्चों को जहर दिया गया है। बजट कम होने के कारण उन्होंने बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया। तीनों बच्चे अब स्वस्थ हैं। अनिल कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी अपनी मां के कहने पर चलती है। इसी बात को लेकर उनका पत्नी से झगड़ा रहता था। उनका कहना है कि इसी विवाद के चलते पत्नी व सास ने उनसे लगाव रखने वाले तीन बच्चों को जहर देकर मारने की कोशिश की। विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर उनकी पत्नी व सास के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts