January 24, 2026 12:08 AM

यूपी में थमेगी अब बुलडोज़र की रफ्तार ! अब इनकी संपत्ति पर शिकंजा कसेगी योगी सरकार, आदेश के बाद अधिकारी भी तैयार…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। लगातार जारी बाबा के बुलडोजर के कहर के बीच अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराध और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया हो उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए।

लगातार जारी है बुलडोजर का कहर 

यूपी में योगी सरकार 2.0 की वापसी के साथ ही बुलडोजर का कहर देखने को मिल रहा है। एलडीए के प्रवर्तन दल ने इसी बीच अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर भी बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। वहीं इस दौरान इलाके में दो अन्य जगहों पर भी कार्रवाई देखने को मिली। इस कार्रवाई के विषय में प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि नरेंद्र तिवारी औऱ आशीष शर्मा द्वारा ग्राम व पोस्ट मैदा काकोरी पर कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत करवाए लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की गई थी।

वायरल हुआ था वीडियो 

बुलडोजर के एक्शन के बीच ग्रेटर नोएडा से एक मार्मिक वीडियो भी वायरल हुआ था। यहां अधिकारियों के द्वारा उसकी दुकान को नष्ट किया गया। इसी बीच बुजुर्ग जेसीबी के नीचे लेटकर भी रोजी को न तोड़ने की भीख मांगता दिखाई पड़ता है। लेकिन उसकी एक न सुनी जाती है। जिस दौरान बुजुर्ग हर तरह से मिन्नतें कर रहा था उस दौरान भी कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजता है। अफसर उस युवक को लाठी से हांकते हुए नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्रेटर नोएडा कर्मचारियों की जमकर आलोचना भी हो रही है।

Related Posts