नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देश भर के विभिन्न रीजन में स्थित अपने विभिन्न ब्रांचों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 को जारी एसबीआई पीओ 2021 नोटिफिकेशन (सं. CRPD/PO/2021-22/18) के अनुसार कुल 2056 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आज, 5 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर विजिट करके कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में दिये गये एसबीआई पीओ 2021 नोटिफिकेशन के लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, दिये गये ऑनलाइन आवेदन के लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। एसबीआई पीओ 2021 अप्लीकेशन के दौरान उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क 750 रुपये का का भी भुगतान करना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों से भर पाएंगे।