January 23, 2026 5:38 AM

AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा , सीएम धामी से की ये मांग…

देहरादून: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया भट्ट ने कहा की स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर हमे देश के शहीदों को नमन करना चाहिए और उनकी कुर्बानी को याद करना चाहिए। देश के वीर शहीदों ने जो भारत को आज़ाद कराने के लिए बलिदान दिया अपनी जान की कुर्बानी दी प्रत्येक देशवासी को उसे याद करना चाहिए। भट्ट ने कहा की देश के अमर शहीदों ने अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहा जो आजकल नहीं हो रहा है जो गलत है। भट्ट ने कहा की सरकार को चाहिए की निर्दोषों को परेशान करने के बजाय देश मे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे दो भारत मे सांप्रदायिकता फैला रहे हैं और भरष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। भट्ट का कहना है की सरकार बेरोजगारों की तरफ ध्यान दे ताकि आज के युवाओं को रोजगार मिल सके।

पेपर लीक आरोपियों को धामी दिलाएँ कठोर दंड 

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ये मांग की है की UKSSSC पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करे। भट्ट ने कहा की उतराखंड  अधीनस्थ  सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक  मामले मे संलिप्तों     के खिलाफ सरकार  कठोर से कठोरतम  दण्ड दिलाये । उतराखंड  के माननीय  मुख्य मंत्री जी से आग्रह  है कि भ्रष्टाचारमुक्त  उतराखंड  बने इस की अपेक्षा आपके कुशल नेतृत्व  में की जाती है ऐसा करना इसलिए  जरूरी है कि पात्र की जगह अपात्र इसका लाभ  ले रहे हैं । इसके साथ  ही। उतराखंड राज्य के लिए  जो  बलिदान  दिए गये थे वे व्यर्थ  न रह जाए    और  प्रतिभासंपन्न   नौनिहाल  कुंठित  होने से बच जाए ।भ्रष्टाचारी  किसी भी दशा में बचने न पाए तभी उतराखंड  के समृद्ध  राज्य  की कल्पना साकार हो सकेगी ।

Related Posts