December 10, 2025 3:50 AM

12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी! पुलिस और फायरमैन के पदों पर निकली भर्तियां,  ऐसे होगी परीक्षा…

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियों का तोहफा दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल के 26,210 पदों और फायरमैन के 172 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऐसे में अब जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।जिसका बोर्ड द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।


ऑफलाइन मोड ली जाएगी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगी। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार भर्ती में 20 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। टेंडर के मुताबिक कंपनियों को शारीरिक मापतौल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेज के लिए 85 हजार अनुमानित उम्मीदवार बताए गए हैं ।

परीक्षा के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए और साथ ही आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष  के बीच होनी चाहिए। SC,OBC,ST वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले राज्य में अनुदेशक, लेखपाल व यूपी पुलिस में ही अन्य पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं।

Related Posts