January 24, 2026 1:59 AM

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी, दहन हुआ रावण भी, देखिये- दशहरे पर नजीबाबाद के बच्चों की अनोखी पहल (वीडियो)

नजीबाबाद/ बिजनौरः आकाश से लेकर पाताल तक देवताओं से लेकर दानव तक दसों दिशाओं में रावण के बाहुबल का डंका बजता था। बड़े-बड़े योद्धा और धनुर्धर प्रखंड पंडित रावण के आगे नतमस्तक नजर आते थे, क्योंकि रावण को सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी से अमरत्व का वरदान मिला हुआ था। रावण का पाप बढ़ा तो भगवान का अवतार हुआ और भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया और तभी से हम बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी मनाते आ रहे हैं।

इस दिन देश के हर कोने में रामलीला के मंचन होते हैं और फिर रावण के पुतले का दहन भी होता है। लेकिन बिजनौर के नजीबाबाद में कोरोना को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने सोशल डिस्टेनसिंग की ऐसी तरकीब निकाली की सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रही और रावण का भी दहन हो गया।

बिजनौर के नजीबाबाद में बच्चो ने कोरोना नियमों का पालन करने के लिये अपने घर पर ही रावण बनाया और उसका दहन भी किया आपको बता दें नजीबाबाद में कल्लूगंज मोरी निवासी कुछ बच्चों कार्तिक चंद्रा, काकुल चंद्रा, अवनी चंद्रा, नवकार जैन और रक्षित ग्रोवर ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दशहरे पर कोरोना से बचने और सोशल सिस्टेंस का पालन करने की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने ये प्रयास अपने अभिभावकों की देखरेख में किया है और उनके अभिभावकों ने भी उन्हें इस कार्य के लिये सपोर्ट किया ।

देखिये वीडियो

वहीं कार्तिक चंद्रा के पिताजी विशाल चंद्रा का कहना है कि बच्चों के दिमाग मे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने और और कोरोना से बचने के लिये ये आइडिया आया था बच्चो ने हमसे शेयर किया और हमने उनका सहयोग किया । विशाल चंद्रा के मुताबिक रामलीला ग्राउंड में अत्यधिक भीड़ होने के चलते बच्चों द्वारा ये फैसला लिया गया था। आपको बता दें बच्चों द्वारा किये गए इस प्रयास की चारों तरफ तारीफ हो रही है और दूर दूर से लोग बच्चों के बनाये रावण देखने आए और उनके इस प्रयास का सम्मान करके उनकी पीठ थप थपाई ।

Related Posts