January 24, 2026 3:19 AM

बड़ौत: राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे किया गया बैग,कॉपी और किट का वितरण, खुशी से झूम उठे छात्र

बडौत: सारथी वेलफेयर फाउंडेशन व वरिष्ठ  चिकित्सक डॉ अनिल जी के  योगदान द्वारा कस्तूरबा नेहरू रोड पर  पर स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से पांच तक के सभी बच्चों को लगभग  110 बच्चों को बैग ,कॉपी और पेंसिल किट वितरण की ।  सभी बच्चे  बहुत खुश थे । हमारी  पूरी टीम ने बच्चो के साथ  समय बिताया उनसे पहाड़े सुने ,अल्फाबेट्स की भी नन्हे मुन्ने बच्चो को जानकारी थी।बड़ौत : नगर के नेहरू रोड पर स्थित सरकारी स्कूल कस्तूरबा गांधी विद्यालय मे डॉक्टर अनिल जैन की माताजी स्वर्गीय सलोचना जैन जी की पुण्य तिथि पर कक्षा एक से पांच तक के बच्चो को110 बैग, कॉपी ,किट वितरण की जिसमे डॉ अनिल जैन जी के सौजन्य से ये कार्य हुआ ओर सारथी वेलफेयर की पूरी टीम वहाँ उपस्तिथ रही डॉ अनिल जैन ने बताया कि आज के बच्चे कल का भविष्य है हमे इसी तरह समय समय पर ऐसे कार्य करते रहना चाहिए तभी बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी पूरा दिन मेहनत करने के बाद जब घर जाकर बच्चों के संग खुशियो के पल ढूंढता है ठीक उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमे बच्चों के साथ एक मित्र की तरह रहकर उन्हें ऊंचाई हासिल करने के प्रेरित करना चाहिए।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ने बच्चो के साथ समय बिताया उनसे पहाड़े सुने ,अल्फाबेट्स की भी नन्हे मुन्ने बच्चो को जानकारी थी। वहां की व्यवस्था देखकर साफ सफाई और बच्चो की सभय्ता को देखकर वहाँ की मैडम सविता जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इतने अच्छे संस्कार तरीके से बच्चो को पढ़ा रही है अब हमारी टीम का भी इसमे पूरा सहयोग रहेगा। एक दूसरे के सहयोग से ही बहुत ख़ुशी का अनुभव होता है ।इस मोके पर डॉ अनिल जैन ,सारथी वेलफेयर फाउंडेशन अध्य्क्ष वंदना गुप्ता ,उपध्यक्ष शालु गुप्ता,रविता जैन,नरेंद्र जैन ,राहुल मित्तल ,विकास गुप्ता,निशान्त जैन, संजय गुप्ता,प्रवीन कुमार आदि मोके पर मौजूद रहे ।
निर्भीक खबर के लिये संजय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट
प्रभारी पश्चिम यूपी 
Related Posts