January 24, 2026 3:19 AM

शादी की लगाई गुहार तो प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

बिजनौर/बढ़ापुर- थाना क्षेत्र में आधी रात को घर से लापता हुई एक युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी नौबहार को उसके दोस्त रोहित के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवती का शव नग्न अवस्था में रक्त रंजित घर के पीछे गन्ने के खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सी ओ नगीना व एसपी ग्रामीणों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
रविवार को बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव  अल्हैदादपुर खुजवा उर्फ बेनीपुर कोपा के ग्राम प्रधान ने पुलिस को फोन पर एक युवती का नग्न अवस्था में रक्त रंजित शव गन्ने में पड़ा होने की सूचना दी। शव की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से जानकारी प्राप्त करी। मृतक युवती की मां द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका शनिवार/ रविवार की रात्रि घर पर सोई हुई थी देर रात्रि 2:30 बजे जब उसकी आंख खुली तो उसकी पुत्री अपनी चारपाई से गायब थी उसने प्रियंका को घर के आसपास तलाश किया परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा दिन निकलने पर मां दयावती पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर चली गई जहां से लौटने पर उसने अपनी पुत्री को फिर तलाश करना शुरू किया तो उसे अपने घर के पीछे गन्ने के खेत में प्रियंका का शव दिखाई दिया जो नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था प्रियंका के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था तथा पेट धारदार हथियार से कटा हुआ था जिससे उसकी आंते बाहर आ गई थी गांव में युवती की हत्या की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना सुमित शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने मौके का मुआयना कर थाना प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां दयावती की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।
निर्भीक खबर के लिए
संजय कुमार अग्रवाल
प्रभारी प० उत्तर प्रदेश
Related Posts