नजीबाबाद। फिल्म प्रोड्यूसर एवं समाजसेवी वसीम कुरैशी का नजीबाबाद मे लोग लगातार हौंसला बढ़ा रहे हैं वसीम कुरेशी भी नजीबाबाद्वासियों के लिए लगातार कोई न कोई सौगात दे रहे हैं। आपको बता दें फिल्म देहाती डिस्को और यू ट्यूब पर कई गानों को लांच कर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले नगर के फिल्म प्रोड्यूसर एवं भाजपा नेता वसीम कुरैशी का नजीबाबाद मे वर्चस्व कायम हो रहा है। वसीम कुरैशी लगातार क्षेत्रवासियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर समाज के उत्थान और क्षेत्र के बहुमुखी विकास में सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं ।
एंबुलेंस, सिलाई मशीन, ट्राई साइकिल और छातों का वितरण
वसीम कुरैशी ने समाजसेवी मिशन के अंतर्गत नगर को एंबुलेंस की सौगात भी दी। सुरेश पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में नगर के 10 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 100 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन और रेलवे स्टेशन रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों के फुटपाथ कारोबारियों को करीब 300 छातों का वितरण किया ।
फिल्म प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी समाजसेवी मिशन के अंतर्गत नजीबाबाद को एंबुलेंस प्रदान करने के दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी सहित कई राजनीतिक हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुईं थी । समाजसेवी मिशन के अंतर्गत फिल्म प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी ने आजादी के अमृत महोत्सव और तिरंगे अभियान के अंतर्गत रविवार को नजीबाबाद में गंगा-जमुनी समाजसेवी मिशन समारोह आयोजित किया गया था। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्य मंत्री सीताराम कश्यप ने फिल्म प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी की उपस्थिति में उनके द्वारा जनसेवा में दी गई एंबुलेंस का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वसीम कुरैशी की ओर से समाजसेवा मिशन के अंतर्गत 10 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 100 महिलाओं को सिलाई मशीन और 500 फुटपाथ कारोबारियों को छाते प्रदान किए गए।
वसीम लड़ेंगे चुनाव स्थानीय नेताओं की बढ़ी चिंता !
अचानक वसीम कुरेशी की राजनीति में एंट्री धमाकेदार होने की वजह से स्थानीय नेताओं की नींद हराम हो गई फिलहाल नजीबाबाद निवासी वसीम कुरेशी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं बातचीत में वसीम कुरैशी ने बताया कि नजीबाबाद को मैं चुनाव जीत कर एक नई पहचान दूंगा। अचानक राजनीति में आए वसीम कुरेशी ने चंद दिनों में फिल्मी जगत की सेलिब्रिटी हस्तियों को बुलाकर काफी सुर्खियां बटोर ली है जो इस समय नजीबाद की हर जवान पर वसीम कुरेशी का नाम सुनने को मिल रहा है वसीम कुरैशी का कहना है कि नजीबाबाद में सड़कें और पानी की व्यवस्था इतनी बेहतर नहीं जितनी होनी चाहिए फिलहाल वसीम कुरैशी का कहना है कि मैं खोखले वादे नहीं कर रहा हूं जल्द ही नजीबाबाद विकास की नाव में सवार होगा।