January 23, 2026 10:39 PM

भालू पकड़ने गए थे वन विभाग वाले, जान के पड़ गए लाले, लेकिन गोली मारकर भालू को कर दिया मौत के हवाले, पढ़िये पूरी खबर…

चमोली. जोशीमठ क्षेत्र में सिंहद्वार के पास एक भालू ने आतंक मचा रखा था. भालू ने हमले में कुछ लोगों और वनकर्मियों को घायल कर दिया था. देर रात लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए जोशीमठ नगर क्षेत्र में गश्त के लिए निकली थी. इस दौरान टीम को सिंहद्वार क्षेत्र में भालू की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद भालू को पकड़ने की कोशिश की गई, तब भी भालू ने वन विभाग की टीम पर हमला बोला, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. आखिरकार इस भालू का आतंक भालू के साथ ही खत्म हुआ.

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात 12:30 बजे की है. वन विभाग का 15 सदस्यीय दल भालुओं के आतंक के चलते रात में गश्त पर था. इस दौरान टीम को लोगों से सूचना मिली थी कि सिंहद्वार मोहल्ले के पास एक भालू चहलकदमी कर रहा था. तब टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को बेहोश करने की कोशिश करते हुए जाल फेंककर उसे काबू में लेने की कोशिश की, लेकिन भालू ने टीम पर हमला कर दिया. तब भालू पर फायरिंग की गई और भालू वहीं ढेर हो गया.

एक महीने से था भालू का आतंक

बाद में वन विभाग ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वनकर्मियों ने अपनी जान की सुरक्षा के कारण भालू पर गोली चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि जोशीमठ में भालू के आतंक की खबरें करीब एक महीने से बनी हुई थीं. एक हफ्ता भी नहीं हुआ, जब गांधीनगर वार्ड की ज्योति देवी भालू के हमले में घायल हुई थी. बीते एक महीने में भालू के हमले से पांच लोगों के घायल होने की खबरें आईं.

Related Posts