January 23, 2026 8:31 AM

भाजपा विधायक ने बयां किया अपना दर्द, बोले – प्रदेश स्तर के पांच पदाधिकारियों ने किया भीतरघात…

उत्तरकाशी : विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही भाजपा में पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्तमान विधायकों की ओर से भितरघात का आरोप लगाने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा। अब उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री सीट से प्रत्याशी एवं विधायक केदार सिंह रावत ने जिला व प्रदेश स्तर के पांच पदाधिकारियों पर चुनाव के दौरान भितरघात का आरोप लगाया है। यद्यपि, अब तक उन्होंने पार्टी फोरम में इस बारे में शिकायत नहीं की है, लेकिन मीडिया से बातचीत में यह दर्द बयां किया।

भाजपा प्रत्याशी रावत ने कहा कि मतदान के बाद विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से जो रिपोर्ट आई है, उसमें पता चला है कि पार्टी के प्रदेश व जिला स्तर के पांच पदाधिकारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल का साथ देकर भितरघात किया है। अगर पार्टी उनसे पूछेगी तो वह भितरघात करने वालों के नाम और उनकी भूमिका के बारे में बताएंगे।

रावत ने यह भी कहा कि इस बार यमुनोत्री में मुकाबला कड़ा है, लेकिन वह जीत को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी से है, जिसका साथ भितरघात करने वालों ने दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले लक्सर से विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी संजय गुप्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर उन्हें हराने के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा चम्पावत से प्रत्याशी और विधायक कैलाश गहतौड़ी और काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा भी चुनाव के दौरान भितरघात के आरोप लगा चुके हैं। इससे प्रदेश भाजपा नेतृत्व असहज हुआ है और इन प्रकरणों के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Related Posts