January 23, 2026 9:57 AM

बढ़ रहा है पुष्पा रावत का जनाधार, चल रहा है घर-घर प्रचार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष AAP, ने की  सभी प्रत्याशियों की जीत की कामना 

नरेंद्र नगर: जैसे जैसे उत्तराखंड मे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। उत्तराखंड मे नरेंद्रनगर विधानसभा मे प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत और बीजेपी से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मैदान मे हैं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा रावत का भी यहाँ प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से चल रहा है। पुष्पा रावत दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों की गले की फांस बन गईं हैं आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र नगर से पुष्पा को टिकट देकर महिला वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है और इसी का नतीजा है की पुष्पा के साथ नरेंद्र नगर मे नारी शक्ति बढ़ती जा रही है।

वहीं पुष्पा रावत का कहना है की ये लड़ाई विधायक बनाने की नहीं, नरेंद्र नगर के सपनों की लड़ाई है। इस बार नरेंद्र नगर विधानसभा चुनाव में लड़ाई जनता को पानी, बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल , मोबाइल टॉवर व रोजगार से वंचित रखने की है।  ये लड़ाई सत्ता को दारू और पैसों से बेचने वालों के खिलाफ है। ये समस्याएं बेहद ही गंभीर है, इनके समाधान के लिए हम सबको ही सोचना होगा इसीलिए मैंने चुनाव लड़ने की ठानी थी और आम आदमी पार्टी ने मुझे टिकट देकर मेरे इस सपने को सच किया है।  पुष्पा नरेंद्र नगर की जनता से अपील कर रहीं हैं की नरेंद्रनगर के विकास के लिए जनता उन्हे वोट दे। और नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर कब्जा करने वाले नेताओं को यहाँ से उखाड़ फेंके। पुष्पा रावत जनता को अपील के माध्यम से ये भी बता रही हैं की जनता उन्हे क्यों वोट दे।

पुष्पा रावत की जनता से अपील

इस बार आप वोट पैसो और दारू से सत्ता खरीदने वालों को नहीं बल्कि उसे दें जो आपकी समस्याओं को समझता है और उसे पूरा करने की नियत रखता हो.

ऐसे लोगों को भी कभी वोट मत करना जो अपनी पार्टी में सालों साल रहते हैं, फिर टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ खड़े हो जाते हैं. जो अपनी पार्टी के सगे नहीं वो जनता के क्या ही सगे होंगे.

अंत में यही कहूंगी कि इस विधानसभा चुनाव में  सपोर्ट उसी का करें, जो आपको व आपके बच्चों को बहेतर वर्तमान और भविष्य दोनों देने के लिए पहली बार बड़े-बड़े नेताओं के सामने चुनाव लडने की हिम्मत कर रहा है. क्योंकि फिर बदलाव का चांस अगले 5 साल बाद मिलता है.

इसलिये हम सब के लिए नरेंद्र नगर पहले और पार्टी बाद में होनी चाहिए. हमें दल नहीं सामने वाले का दिल और नियत देखनी चाहिए.

चंद्रशेखर भट्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी
चंद्रशेखर भट्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष AAP ने की  सभी प्रत्याशियों की जीत की कामना 

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट ने पुष्पा की तारीफ की है। भट्ट का कहना है की आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को उत्तराखंड की  जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है और जिस हिसाब से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे  प्रचार प्रसार कर रही है और और लाखों कार्यकर्ता मैदान मे तैनात हैं जो दिन – रात आम आदमी पार्टी की जीत के लिए  अभियान चल रहा है वो वाकई कबीले तारीफ है जो खाली नहीं जाएगा । उन्हे उम्मीद है की इस बार उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी अपनी जीत दर्ज कराएगी और  जनता के विश्वास पर खरी उतरेंगी।  आगे भट्ट ने कहा की वो उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी से लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों  की  जीत की कामना करते हैं।  और उम्मीद करते हैं इस बार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे नया किर्तिमान स्थापित करेगी। भट्ट का कहना है की “पहली बार आम आदमी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी साथियों के लिए विजय की कामना करता हूं ।

Related Posts