January 23, 2026 10:38 PM

बिजनौर: अल फैजान मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए की रकम हड़पने वाला गिरफ्तार- VIDEO

संजय कुमार अग्रवाल, प्रभारी पश्चिमी यूपी (निर्भीक खबर)

बिजनौर: अल फैजान फंड के नाम पर करोड़ों रुपए की रकम हड़पने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने जयपुर राजस्थान के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है आरोपी करोड़ों रुपए का गबन करके बाहर जाने की फिराक में था तभी पुलिस ने एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें बिजनौर के नगीना में सालों से चल रहे और अल फैजान मुस्लिम फंड के नाम से चला रहा था  फंड में करोड़ों उपभोक्ताओं ने रकम जमा कर रखी थी वही करोड़ों रुपए की रकम को फैज हजम कर गया और फंड को बंद करके फरार हो गया था तभी से बिजनौर पुलिस आरोपी फैज को आसपास के राज्यों में तलाश कर रही थी आज पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए जयपुर राजस्थान के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों को भी टारगेट किया है।

अजय कुमार सीओ 

Related Posts