August 31, 2025 2:46 PM

बलिदान ब्रिगेड उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष, ठा० सुन्दर सिंह चौहान ने शहीद स्थल के लिए दान दी 5 नाली जमीन…

देहरादून:  बलिदान ब्रिगेड उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष ठा० सुन्दर सिंह चौहान की जितनी सराहना की जाए वो कम है ।  आपको बता दें ठा० सुन्दर सिंह चौहान ने शहीद स्मारक बनाने के लिए अपनी 5 नाली जमीन दान मे दी है जिस पर जल्द ही शहीद स्मारक बनाया जाएगा। वहीं बलिदान ब्रिगेड के संस्थापक सदस्य चन्द्र शेखर भट्ट का कहना है की ठाकुर सुंदर सिंह चौहान का ये योगदान सराहनीय है और लोगो को इससे सीख लेकिन चाहिए भट्ट का कहना है की कुछ लोग सिर्फ शहीदों के नाम पर दिखावा करते हैं लेकिन बलिदान ब्रिगेड उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष ठा० सुन्दर सिंह चौहान ने शहीद स्मारक के लिए जमीन दान मे देकर ये साबित कर दिया है की बलिदान ब्रिगेड के सदस्यपो और उसके अध्यक्ष के दिल मे शहीदों का अपार सम्मान है भट्ट ने जमीन देने पर ठा० सुन्दर सिंह चौहान का स्वागत किया है और ब्रिगेड के अन्य सदस्यों ने भी ठा० सुन्दर सिंह चौहान का धन्यवाद किया है। अब जल्द ही शहीद स्मारक बनाने की कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

 29 को होगी बलिदान ब्रिगेड उत्तराखण्ड की बैठक

आपको बता दें कि बलिदान ब्रिगेड उत्तराखण्ड का उद्धघाटन 06.12.2020 को ग्राम मलेठी, तहसील सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल, जिला उत्तराखण्ड में हुआ था। जिसमें सर्वसम्मति से ठा० सुन्दर सिंह चौहान जी को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। उसी कार्यक्रम में बलिदान ब्रिगेड ने उत्तराखण्ड आन्दोलन में जो लोग शहीद हुए थे, उनके लिए स्मारक बनाने कर निर्णय किया गया था। शहीद स्मारक बनाने के लिए ठा0 सुन्दर सिंह चौहान जी ने 5 नाली जमीन बलिदान बिग्रेड को दान स्वरूप देने की घोषणा की थी। वह जमीन तभी दी जानी थी जब बलिदान ब्रिगेड का रजिस्ट्रेशन हो गया होता। किन्ही कारणों से अभी तक संस्था का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। अब इसी संस्था के गठन हेतु 29.12. 2022 को एक बैठक का आयोजन किया जाना है। जिसमें पदाधिकारी व सदस्यों का चयन किया जाएगा। जो भी भाई बहन अपनी स्व इच्छा से बलिदान बिग्रेड का काम करना चाहते है वो अपना आवेदन 28.12.2022 तक निम्न व्हाट्सप न0 पर प्रस्तुत कर सकते है।

  • डॉ0 राकेश नेगी (अध्यक्ष मानव विकास एवं विश्व शांति मिशन) – 7417422888 • श्री चन्द्र शेखर भट्ट (संस्थापक सदस्य) 9917678928
  • ठा० सुन्दर सिंह चौहान (समाजसेवी) 9412971273

Related Posts