January 23, 2026 8:31 AM

पुरे इलाके में गूंजे राम के नारे, लालढांग में आयोजित किया गया रामनवमी का प्रोग्राम

संजय कुमार अग्रवाल, प्रभारी पश्चिमी यूपी (निर्भीक ख़बर)

हरिद्वार: जिले के लालढांग छेत्र में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गय। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर से गांधी चौक तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त हिंदू समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं स्थान स्थान पर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की जय श्री राम के उदघोष से समस्त क्षेत्र गुंजायमान हो गय।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल लाल ढंग के कार्यकर्ताओं एवं हिंदू समाज के द्वारा रामनवमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज ने कहा हम किसी के विरोधी नहीं हैं जो भी हमारे देवी देवताओं को अपमानित करेगा तो हम उसका अवश्य विरोध करेंगे एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतअध्यक्ष विजेंदर नेगी जी ने संगठन विस्तार एवं जिले के हर गांव में समिति बनाएंगे एवं पूरे उत्तराखंड प्रांत में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित करेंगे यह प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विवेक कुमार ने कहा कि हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ता से हिंदुओं की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे

हिंदू धर्म में श्री राम के प्रति भक्ति व आस्था बेहद पुरानी है। श्री राम को भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में भी माना जाता है। यही वजह है कि श्री राम के जन्मवोत्सव की भी हिंदुओं के बीच काफी मान्यता है। इस दिन को देशभर में ‘राम नवमी’ के नाम से मनाया जाता है। यूपी के शहर अयोध्या को श्री राम को जन्मस्थल माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राम यहां के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के पुत्र थे। यह त्योहार वसंत नवरात्रि का एक हिस्सा है, और चैत्र के हिंदू कैलेंडर महीने में शुक्ल पक्ष के नौवें दिन आता है।

Related Posts