August 31, 2025 12:58 AM

नजीबाबाद में क्रिकेट के मुक़ाबले की तारीखों का ऐलान, कुल 8 टीमें खेंलेगी मैच, कई सरकारी विभागों की टीम भी करेंगी शिरकत…

अनुपम अग्रवाल – प्रभारी, प0उ0प्र0 – निर्भीक खबर 

नजीबाबाद: बिजनौर के नजीबाबाद तहसील मे एक भव्य क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है जिसमे तहसील नजीबाबाद के सरकारी विभागों एवं प्राइवेट संस्थाओं की कुल 8 टीम, सब रजिस्ट्रार टीम, तहसील टीम, बैंक विभाग टीम, पत्रकार टीम, स्वास्थ्य विभाग टीम बार कौंसिल टीम, पुलिस विभाग टीम और विद्युत विभाग टीम के बीच T-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

क्रिकेट मैच का दिलचस्प मुक़ाबला दिनाक 23, 24, 25, व 26 फरबरी 2023 को ईदगाह मैदान साहनपुर में होगा इस मैच को लेकर नजीबाबाद की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है मैच की तैयारियों ज़ोरों शोरों से चल रही है।

Related Posts