January 23, 2026 10:41 PM

नजीबाबाद: दिल ग़लती कर बैठा था, युवती ने चप्पल से पीट पीटकर कर दिया मुंह लाल, देखिये वीडियो

संजय कुमार अग्रवाल, पश्चिमी यूपी प्रभारी (निर्भिक ख़बर)
नजीबाबाद : बिजनौर जिले में नजीबाबाद तहसील के बाजार कल्लूगंज में एक मनचला युवती को छेड़ने की जरूरत कर बैठा। मनचला समझ रहा था की उसकी इस हरकत पर युवती चुप हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मनचले का अंदाजा गलत निकला। युवती ने भरे बाजार में मनचले की हरकत पर उसकी धुनाई कर दी । उसके बाद जब लोगों ने देखा की दोनों के बीच झड़प हो रही है तो बाजार कल्लूगंज के दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए,और मनचले को पकड़कर उस युवती से जमकर धुनाई कराई । वही बाजार वाले लड़की की हिम्मत की दाद दे रहे हैं । पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मनचले जमकर धुनाई कर रही है। बाद में लोगों ने मिलकर मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया । वही लोग युवती की हिम्मत की दाद दे रहे थे और युवती को झांसी की रानी बता रहे थे।

Related Posts