August 30, 2025 10:09 AM

धाद संस्था ने शुरू किया ‘माल्टे के साथ उठाये अपना हाथ’ अभियान, संस्था सरकार को सौंपेगी माल्टों को पहचान दिलाने के लिये पत्र

देहरादून। पहाड़ के माल्टे को बेहतर कीमत और बाजार दिलाने के लिए धाद संस्था की ओर से चलाए जा रहे माल्टे के साथ उठाये अपना हाथ अभियान शुरू कर दिया है। वक्ताओं ने माल्टे की महत्ता और इससे रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि इस वर्ष अभियान माल्टा का महीना ने जोर पकड़ा है और लोगो के सकरात्मक सुझाव औऱ मांग से उत्साहित हैं। संस्था ने सरकार से मांग की है कि सरकार को प्रदेश के माल्टो को प्रदेश से बाहर पहचान दिलाने के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे ।
संस्था माल्टा फ़ूड फेस्टिवल के साथ 12 जनवरी को अभियान का समापन करेगी और सुझाव पत्र शासन को सौंपा जाएगा ।

Related Posts