नैनीताल: चुनाव में जीत का दावा कर रही आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कुमाऊं में भूपेश उपाध्याय, काली व बाली अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। हालांकि बसंत कुमार जमानत बचाने में सफल हुए। उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजते ही आप दिग्गजों ने मजबूती से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया था। पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ जनसभाएं की। मुफ्त बिजली, पानी, तीर्थयात्रा व महिलाओं को एक हजार रुपये देने की बात कहकर रिझाने की कोशिश की।

चुनाव के परिणाम आने पर साफ हो गया कि राज्य की जनता मुफ्त में कुछ भी नहीं चाहती। पार्टी को जिन प्रत्याशियों से उम्मीद थी वह भी जीत न सके। गदरपुर सीट से जनरैल सिंह काली 1769 व कपकोट से भूपेश उपाध्याय 3529 वोट व काशीपुर सीट से दीपक बाली 16074 वोट लाने के बावजूद जमानत नहीं बचा सके।
बाली को 14.18 प्रतिशत मत पड़े। दो प्रतिशत और मत पाकर उनकी जमानत बच सकती थी। वहीं बागेश्वर सीट से बसंत कुमार ने 21.57 प्रतिशत यानी 16109 वोट पाकर जमानत बचा ली।
नैनीताल जिले में सबकी जमानत जब्त
- नाम विधानसभा वोट
- हेम आर्या नैनीताल 2789
- संजय पांडे भीमताल 1797
- शिशुपाल रावत रामनगर 2375
- चंद्रशेखर पांडे लालकुआं 898
- मंजू तिवारी कालाढूंगी 1825
- समित टिक्कू हल्द्वानी 1759







