बिजनौर: जनपद बिजनौर के कालागढ़ की एक कॉलोनी में घर में घुसा अजगर सांप ने कबूतर को बनाया निवाला। बहुत मजेदार बात तब रही जब सांप ने कबूतर को निवाला तो बना लिया लेकिन उसे पचा नहीं पाया बड़ी मुश्किल से सांप ने कबूतर को वापस बाहर निकाला और बाद में पर विभाग की टीम को सूचना दी गई वन विभाग के कर्मचारियों ने सांप को पकड़ लिया।

आपको बता दें जनपद बिजनौर के कालागढ़ एक कलोनी में घर के अन्दर अजगर सॉप मुर्गीयो के बाड़े में घुस गया और कबूतर को अपना निवाला बना लिया। सांप ने कबूतर को निवाला तो बना लिया लेकिन पचा नहीं पाया। बड़ी मुश्किल से सांप ने कबूतर को वापस उगल दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के कौर्बेट रेस्क्यु टीम के अधिकारियों को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की रेस्क्यु टीम दीपक ने अजगर साप को रेस्क्यू कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
निर्भीक खबर के लिए संजय कुमार अग्रवाल (प0उ0प्र0 प्रभारी) की रिपोर्ट





