बिजनौर। नजीबाबाद। युवा कांग्रेस नेता अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के ऊर्जावान नेता श्री सुधीर पाराशर जी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई दी गई।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व माननीय प्रियंका गांधी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, डॉक्टर संजीव शर्मा आदि का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुधीर पाराशर जी के प्रदेश सचिव बनने पर जनपद बिजनौर में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई तथा मिशन 2022 में जुट जाने का आह्वान किया। वर्चुअल मीटिंग में अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, गौतम सिसोदिया, कुणाल गांधी एडवोकेट, शारिब अंसारी एडवोकेट, फराज हुसैन एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, शीतल चौहान, शाही अराफात, गौरव अग्रवाल, जिब्रान खान एडवोकेट, आलोक त्यागी, मोहम्मद सलीम कुरेशी, हिफजुर रहमान, रिहान, बिलाल अहमद एडवोकेट, वसीम, इमरान अंसारी, कपिल कुमार आदि रहे।
(प0उ0प्र0 प्रभारी) की रिपोर्ट





