January 22, 2026 5:58 PM

कक्षा 3 में अध्ययनरत मौ0 अज़मान तारिक़ ने रखा पहला रोजा

नजीबाबाद। मोहल्ला संतोमालन निवासी मौ0 तारिक़ अंसारी के 8 वर्षीय पुत्र मौहम्मद अज़मान तारिक़ ने रमजान का पहला रोजा रखा है। बेटे के पहले रोजा रखने पर परिवार में खुशी का माहौल रहा। बच्चे के पहला रोजा रखने पर घर के सभी लोगों ने बच्चे को दुवाओं से नवाजा और अज़मान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शाम को रोजा इफ्तार के वक़्त परिवार के छोटे-बड़े सभी लोगों ने मिलकर बच्चे के साथ रोजा इफ्तार की। जीवन के पहले रोजे की शुरुआत कर अज़मान भी खुश नजर आया। आपको बता दें कि अज़मान कक्षा 3 में पढ़ता है ।

Related Posts