January 24, 2026 3:18 AM

एसडीएम परमानंद झा ने किया मीडिया कार्यालय का उद्धघाटन

भागूवाला में स्थानीय मीडिया कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।
एसडीएम नजीबाबाद परमानन्द झा ने फीता काट किया शुभारंभ ।
 नजीबाबाद/भागूवाला –एसडीएम नजीबाबाद के करकमलों द्वारा भागूवाला प्रेस कार्यालय का उदघाटन किया गया । उद्धघाटन में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने फीता काट कार्यालय का शुभारंभ किया । मीडिया कार्यालय पहुंचे एसडीएम नजीबाबाद ने उद्धघाटन करने के बाद मीडिया से प्रशासन के साथ सहयोग की बात कही ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद सहित मुस्तकीम अहमद , परीक्षित गुप्ता, हिमांशु जोशी, नाजिया अंसारी , मोहम्मद अरशद, आरिफ सलमानी, फैसल अन्सारी,मोबिन हसन,सपना वर्मा ,स्वाति, शाहरुख , साजिद मन्सूरी, इकबाल अहमद, कुलदीप त्यागी,डॉ० नईम अंसारी, गजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मोहित कर्णवाल, राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान ब्रह्मपाल सिंह, सतीश वर्मा, मामराज सिंह, रामेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार,आकाश कुमार सोमपाल उपाध्याय, विशाल कुमार, नासिर मंसूरी,  सरफराज अहमद, राजेश सिंघल, साजिद अंसारी, सोनू आदित्य ( उदयप्रभात विशेष संवाददाता ), भूपेंद्र सिंह , डॉ गौरव राठी, गौरव कुमार, संजय अग्रवाल आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे ।
निर्भिक खबर के लिए
संजय कुमार अग्रवाल
प्रभारी प0 उत्तर प्रदेश
Related Posts