August 30, 2025 10:16 AM

एशियन गेम्स में जीत के बाद घर पहुंचीं हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन

हरिद्वार: एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतन के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया आज बुधवार को हरिद्वार पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। पूजा अर्चना के बाद वह बहादराबाद स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गई।

वंदना ने कहा कि एशियन गेम्स में हमारी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा। हम देश के लिए मेडल ला सके इसकी मुझे बहुत खुशी है। भविष्य में होने वाले हॉकी गेम्स में हम गोल्ड मेडल लाएं इसके लिए और तैयारी करेंगे। एशियन गेम्स में भारत का पहले से बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के खिलाड़ियों का हेमशा ही उत्साह बढ़ात हैं,  जिससे हमें और बढ़ावा मिल रहा है और हमारे देश के युवा खिलाड़ी भी भारत का नाम रोशन करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।

Related Posts