September 1, 2025 12:15 PM

एलोवेरा कर देगा खुजली  की बीमारी को जड़ से खत्म ! बस अपनाएं ये तरीका…

न्यूज़ डेस्क: खुजली एक ऐसी समस्या है जो इंसान को परेशान कर देती है. खुजली अपने साथ में शरीर के अंदर जलन और कई समस्याएं लेकर आती है. अगर साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है तो ही खुजली की समस्या हो जाती है. खुजली होने पर स्किन में रेडनेस, दाने या रैशेज भी हो सकते हैं इसलिए इसका इलाज करना जरूरी है. खुजली की इस समस्या को आप एलोवेरा के इस्तेमाल से सही कर सकते हैं. एलोवेरा को आप इंग्रेडिएंट्स के साथ मिलाकर खुजली की समस्या से निजात पा सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे?

एलोवेरा से करें खुजली की समस्या का इलाज

एलोवेरा के साथ बेकिंग सोडा मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं. इसके अलावा आप इसमें आप नींबू भी मिला सकते लेकिन अगर नींबू से एलर्जी है तो बिल्कुल नहीं मिलाएं. कोशिश करें कि बाजार वाले एलोवेरा की जगह घर के पत्ते वाले एलोवेरा का इस्तेमाल इसे बनाने में करें. खुजली वाली जगह पर इसे आप हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं.

एलोवेरा और तुलसी से खुजली का इलाज

तुलसी के साथ एलोवेरा का मिश्रण बनाएं और खुजली वाली जगह पर लगाएं. तुलसी को पीसकर एलोवेरा जेल उसमें मिक्स कर लें और स्किन में रैशेज, खुजली या रेडनेस वाली जगह पर लगाएं. 20 मिनट इसे लगे रहने दें और फिर साफ पानी से धुल लें. इस उपकरण में आप हल्दी भी मिला सकते हैं, ऐसा आप हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं.

एलोवेरा और नीम से खुजली का इलाज

नीम के पत्तों को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके खुजली वाली जगह पर लगाएं. इससे खुजली खत्म हो जाएगी और आप चाहें तो नीम की पत्ती की जगह उसका पाउडर भी मिाल सकते हैं. ये दोनों मिश्रण एंटी-बैक्टीरियल होता है जिससे खुजली दोबारा नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Posts